अभिकर्ता और एलआईसी कर्मचारियों के बीच मारपीट के बाद, एजेंटों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू!

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

अभिकर्ता और एलआईसी कर्मचारियों के बीच मारपीट के बाद एलआईसी कार्यालय में हंगामा, एजेंटों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू!

मुंगेर सदर प्रखंड क्षेत्र स्थित एलआईसी कार्यालय में अभिकर्ता और एलआईसी कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट की घटना घटित हुई है जिसके बाद मामला अब तूल पकड़ने लगा है। वहीं आरोपियों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ उसके नौकरी बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर एलआईसी कार्यालय के बाहर सभी एलआईसी एजेंट धरना पर बैठ गए हैं और कार्यालय में कर्मियों को प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है जिस कारण सभी कर्मी सड़कों पर खड़े हैं।
इधर लिंक एजेंट के अनिश्चितकालीन धरना पर चले जाने के बाद कार्यालय में पूरी तरीके से कार्य प्रभावित हो रही है और लाखों रुपए का नुकसान हुआ है वहीं कार्य बंद रहने के कारण किसी भी तरह के निकासीय या जमा नहीं हो रही है।वही धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शाखा सचिव विकास कुमार ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के आह्वान पर किया गया है जिसमें बीते 14 नवंबर को एलआईसी कार्यालय में कर्मचारी दिनेश कुमार और पवन कुमार प्रांजल के द्वारा एक एलआईसी एजेंट के साथ बेरहमी तरीके से मारपीट की गई थी जिसके बाद इसकी सूचना वारी पदाधिकारी को दिया गया था लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण संघ के द्वारा निर्णय लेते हुए मुंगेर जमालपुर और हवेली खड़गपुर कार्यालय में एक साथ सभी एलआईसी एजेंट के द्वारा यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें हम लोगों की मांगे हैं कि दोषी कर्मचारियों को जब तक बर्खास्त नहीं किया जाएगा तब तक या धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और कार्यालय के अंदर किसी भी कर्मियों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि जब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगी तब तक कार्यालय के सभी काम को पूरी तरीके से प्रभावित रखा जाएगा। इधर धरना प्रदर्शन पर अभिकर्ता के चले जाने के बाद मुंगेर सदर प्रखंड स्थित एलआईसी कार्यालय को मुख्य रूप से बंद कर दिया गया है जिस कारण कार्यालय में काम करने वाले सभी कर्मचारी कार्यालय के बाहर है और सुबह से अब तक सभी काम बंद पड़ा हुआ है।

बाइट-विकास कुमार शाखा सचिव

Join us on: