राजद की समीक्षा बैठक में विधायकों ने लगाये चुनाव में गड़बड़ी के आरोप!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!


बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के तीन दिन बाद RJD नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज सोमवार को समीक्षा बैठक कर रहे हैं। यह बैठक पटना में उनके एक पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर जारी है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में जीते और हारे दोनों विधायकों को बुलाया गया है। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और बाहुबली नेता सूरजभान सिंह भी बैठक में पहुंच चुके हैं।

विधायकों ने लगाए गड़बड़ी के आरोप

तेजस्वी आवास पहुंचे विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि “चुनाव में भारी गड़बड़ी हुई है, इसलिए ऐसा रिजल्ट आया है।”

वहीं मटिहानी से जीते RJD विधायक बोगो सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान 10-10 हजार रुपए देकर वोट खरीदे गए।

विधायक ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा, चुनाव आयोग को पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। जिस तरह से गड़बड़ी की गई है, आयोग को जवाब देना चाहिए।

बाइट – कुमार सर्वजीत, राजद विधायक सह पूर्व मंत्री

Join us on: