बाढ़ – घर से बुलाकर मजदूर की हत्या, दो गोली मारकर पईन में फेंका!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार

पटना जिला के बाढ़ थाना अंतर्गत राणाबीघा गांव के पास पनसल्ला पर घर से बुलाकर एक युवक को दो गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक मोनू कुमार मजदूरी करता था जिसकी हत्या का आरोप उसके साथ रहने वाले जन्मेजय सिंह उर्फ बंटी सिंह पर लगा है, गोली लगने के बाद आनन-फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ लाया गया जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राणाबीघा गांव निवासी मोनू कुमार (23) के तौर पर हुई है।

मृतक के भाई जयराम कुमार ने बताया कि मृतक आरोपी के साथ रहता था, उसे घर से बुलाकर गांव से थोड़ी दूर ले जाकर दो गोली मार दी। मृतक मजदूरी का काम करता था मृतक का आरोपी के साथ पूर्व का कोई विवाद नहीं है। मृतक को एक गोली सीने में और एक पेट के पास लगी है, आरोपी ने गोली मारकर युवक को पास के पईन में फेंक दिया, जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिसके बाद डायल 112 को इसकी सूचना दी गई डायल 112 मौके पर पहुंचकर घायल को अनुमंडलीय अस्पताल लाया लेकिन रास्ते में है युवक की मौत हो गई।

स्थानीय साकेत सिंह ने बताया कि आरोपी हाल ही में एक घटना को अंजाम दे चुका है,आरोपी बुधवार को भी गांव के पास ही फायरिंग किया था। मृतक आरोपी के साथ रहता था। इस मामले पर एसडीपीओ-1 आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि राणाबीघा गांव के पास एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। परिजनों के द्वारा बताया गया कि गांव के ही जन्मेजय सिंह उर्फ बंटी सिंह के द्वारा गोली मार दी गई है युवक की अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है एफएसएल की टीम को सूचना दी गई है। आवेदन प्राप्त होने के बाद विस्तृत अनुसंधान किया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।

बाइट – आनंद कुमार सिंह, SDPO 1
बाइट – मृतक के परिजन
बाइट – ग्रामीण

Join us on: