बाढ़ – पुलिस पर हमला, 4 पुलिसकर्मी जख़्मी,मामले में 6 गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार

मद्यनिषेध टीम पर पथराव मामले में छः गिरफ्तार, ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया मारपीट का आरोप!

एंकर – बाढ़ अनुमंडल में गंजपर गांव में मद्यनिषेध की टीम पर हुए हमले में अथमलगोला पुलिस ने अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 8 अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वही ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस टीम ने छापेमारी के बाद महिलाओं पर भी हमला किया है। छापेमारी में गांव के कुछ लोग घायल हैं। उत्पाद विभाग की टीम गुप्त सूचना के आधार पर गंजपर गांव में शराब वितरण कर रहे दो लोगों को पकड़ने गई थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला कर दिया था, जिसमें पथराव के दौरान तीन महिला समेत चार पुलिस कर्मी घायल हुए थे। ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह अथमलगोला थाने की पुलिस छापेमारी के लिए गांव पहुंची थी। इस दौरान महिलाएं घर पर थी। महिलाओं के दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़ दिया गया और कई महिलाओं के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस की कार्रवाई में कुछ महिलाएं घायल भी हुई हैं।

एसडीपीओ-2 आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने गंजपर गांव में छापेमारी की। छापामारी के क्रम में असामाजिक ग्रामीणों के द्वारा उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव किया गया मामले में त्वरित कार्यवाई करते हुए थाना अध्यक्ष नवीन कुमार के द्वारा टीम का गठन किया गया और दो दिनों में कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दो व्यक्तियों के द्वारा शराब का वितरण किया जा रहा था जिसमें से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है। अन्य सभी नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू छापेमारी की जा रही है, गंजपर गांव में वर्तमान स्थिति सामान्य है।

गंजपर गांव निवासी शांति देवी ने बताया कि वह अपने घर में बैठी हुई थी इस दौरान अचानक कुछ पुलिसकर्मी अंदर घुस गए और उनके बेटे के बारे में पूछते हुए मारपीट करने लगे जिससे दंपति को चोट भी आई है।

ई-रिक्शा चालक निखिल कुमार ने कहा कि वही ई-रिक्शा घर के पास लगाकर जैसे ही बाहर निकले उसके साथ अचानक पुलिसकर्मी ने मारपीट शुरू कर दी। रात्रि में पुलिसकर्मी ने कई घरों के दरवाजे भी तोड़ दिए है।

बाइट – आयुष कुमार SDPO 2

Join us on: