मतदान के बाद फिर पलायन शुरू, ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं!

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

मतदान के बाद अब शुरू हुआ पलायन, रोजगार की तलाश में निकले प्रवासी मजदूर।

खबर सहरसा से है जहां लोक आस्था के महापर्व छठ पर अपने घर आए प्रवासी मजदूरों ने बिहार विधानसभा चुनाव में जमकर मतदान में हिस्सा लिया और अपने मतदान कर अपना योगदान दिया। अब दो चरणों का मतदान खत्म हो चुका और कल मतगणना होना है। अब प्रवासी मजदूरों का भी पलायन रोजगार के लिए दूसरे शहर दिल्ली,अमृतसर सहित अन्य जगहों के लिए पलायन जारी है जब पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों से मतदान को लेकर बात की गई तो उनका साफ कहना था विकाश और रोजगार के नाम पर मतदान की बात कहे, वहीं नई बनने वाली सरकार से रोजगार की मांग की ताकि अपने घर अपने शहर में रहकर रोजगार कर सके।

Join us on: