सुपौल जिले के कुल 5 विधानसभा सीट से कुल 48 उम्मीदवार चुनावी मैदान में!

SHARE:

रिपोर्ट:- संतोष चौहान, सुपौल।

सुपौल जिले के कुल 5 विधानसभा सीट से कुल 48 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, 01 प्रत्याशी ने चुनाव से नाम वापस लिया , DM, SP ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी।

– विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के तहत सुपौल जिले के कुल पांच विधान सभा क्षेत्रों – 41 निर्मली, 42 पिपरा, 43 सुपौल, 44 त्रिवेणीगंज (अ.जा.) एवं 45 छातापुर में उम्मीदवार के नाम वापसी के बाद अब कुल 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। मालूम हो की जिले के तमाम विधानसभा में कुल 57 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें संविक्षा में आठ उम्मीदवारों का नामांकन अस्वीकृत हुआ, जिसके बाद आज पिपरा विधानसभा से एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस लिया है जिसके बाद पांचो विधानसभा में अब कुल 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। इसको लेकर DM सावन कुमार, SP सरथ आर एस ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी मिडिया से साझा किया। इस मौके पर DM सावन कुमार ने कहा कि अब सुपौल जिले के पांच विधानसभा में कुल 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जिसमें निर्मली से 8 उम्मीदवार , पिपरा से 13, सुपौल से 9, त्रिवेणीगंज (अ.जा.) से 5 तथा छातापुर से 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
वहीं SP सरथ आर एस ने सुरक्षा और शांतिपूर्ण मतदान कि तैयारी को लेकर जानकारी दी।
ज्ञात हो की सुपौल जिले के पांच विधानसभा में दूसरे चरण में चुनाव होना है जिसके तहत मतदान 11 नबम्बर को और मतगणना 14 नवंबर को किया जाएगा।

Byte :- सावन कुमार (DM सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी) सुपौल।
Byte :- सरथ आर एस (SP) सुपौल।

Join us on: