मोबाइल चोरी एवं लूट मामले में तीन यूवक गिरफ्तार, तीन मोबाइल बरामद!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

लगातार हो रहे मोबाइल चोरी व लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा

मधुबनी जिले के अरेर थानाक्षेत्र में लगातार हो रहे मोबाइल चोरी एवं लूट मामले में तीन यूवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मोबाइल चोर गिरोह को लेकर खुलासा किया है। इस संबंध में एस डी पी ओ अमित कुमार ने देर शाम अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेसवार्ता करते हुए बताया है कि बीते 16 अक्टूबर को रात के लगभग 01:00 से 02:00 बजे के बीध अरेर थाना के नागदह गांव का रहने वाले विनोद कुमार झा के घर में हुई चोरी एवं विगत 30 जुलाई की रात कपसिया नागदह सड़क पर घटित लूट की घटना को सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया गया है। घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को धर दबोचा गया है। अभियुक्त के पास से चोरी किये गये मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। पकड़े गये अभियुक्तों के द्वारा 100 सौ से अधिक मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकारा गया है। उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर को रात के लगभग 01:00 से 02:00 बजे के आसपास अज्ञात अभियुक्तों के द्वारा नागदह गांव के विनोद कुमार झा के घर में घुसकर उनका मोबाइल चोरी कर ली गई थी और उसके अगले सुबह 17 अक्टूबर को लगभग 05:00 से 05:30 बजे के आस-पास उनके मोबाइल से अभियुक्त द्वारा लगातार दो ट्रॉजेक्शन संतोष कामत के नाम पर और तीसरा ट्रॉजेक्शन पचास हजार रूपया नागदह गांव के मोहम्मद इमामुदीन के मोबाइल पर किया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि मोहम्मद इमामुद्दीन के द्वारा ही वादी को सूचना दी गई कि नागदह गांव के ही मोहम्मद सिराजुल उर्फ पर्रा, एवं पोखरौनी गांव के उसके साथी मोहम्मद साबिर तथा कपसिया गांव के मनोज कुमार कामत उर्फ छोटू ने मिलकर लगातार चोरी और लूट की घटना को अंजाम दे रहा है। जिसके आधार पर अरेर थानाध्यक्ष द्वारा अपने साथ के पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से उक्त तीनों अपराधियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये तीनों अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान पता चला कि उनलोगों के द्वारा एक साथ मिलकर लगातार चोरी, लूट, छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। अभियुक्तों के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बथान में अपना अपराध स्वीकार किया गया है।उक्त घटना को लेकर वादी द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर अरेर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पकड़े गये तीनों अपराधियों के खिलाफ अरेर थाना में कांड 108/21 व 165/25 दर्ज है। पकड़े गये आरोपियों के पास से तीन एन्ड्रॉयड मोबाइल भी बरामद किया गया है। छापेमारी दल में अरेर थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव, अपर थानाध्यक्ष बेमिसाल कुमार, पीएसाइ निरंजन कुमार, सिपाही., नीतीश कुमार, मुकेश कुमार व विरेन्द्र कुमार शामिल थे।

Join us on: