प्रशांत किशोर का रोड शो, पीएम और गृह मंत्री पर साधा निशान!

SHARE:

रिपोर्ट – मनोज कुमार

बेतिया: PK ने किया बेतिया में रोड शो, देश पीएम और गृह मंत्री अमित शाह पर साधा निशान, बोले- पीएम के वादे निकले झूठ, अमित शाह ने उम्मीदवार लूटने का शुरू किया है नया काम।

Anchor— जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज बेतिया विधानसभा में रोड शो किया. उन्होंने बेतिया विधानसभा सीट से लड़ रहे अपने पार्टी के उम्मीदवार अनिल सिंह के लिए लोगों से वोट करने की अपील की.
प्रशांत किशोर ने कहा कि चंपारण गांधी की कर्मभूमि के साथ ही जन सुराज की जन्मभूमि है. यहां से शुरू हुआ प्रयास अब बिहार की लोगों की राजनीतिक बंधुआ मजदूरी खत्म करने वाला है।

प्रशांत किशोर ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कसा तंज करते हुए कहा कि मोदी जी ने बिहार के लिए छठ में 12 हजार ट्रेन का वादा किया था, लेकिन बिहार के बच्चे देश भर के स्टेशन पर लाठी और धक्का खा रहे और सीढ़ियों-शौचालयों में बैठकर आने के लिए मजबूर हैं।

प्रशांत किशोर यही नहीं रुके उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए कहां की अमित शाह ने उम्मीदवार लूटने का नया काम शुरू किया है, हमारे 3-4 उम्मीदवार लूटे तो आज गोपालगंज में एक सूद समेत वापस कर दिए हैं।

Byte- प्रशांत किशोर, जन सुराज के सूत्रधार

Join us on: