रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
तालाब में डूबने से 5 वर्षीय बालक की मौत, पसरा मातम, परिजनों का रो रो कर बूरा हाल
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अंचल अन्तर्गत दामोदरपुर गांव के तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान बेनीपट्टी अंचल के दामोदरपुर गांव का वीरेंद्र राऊत के पुत्र अनुज कुमार, 5 वर्ष के रूप में की गई है। घटना गुरुवार की सुबह 8 से 9 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र राऊत के घर के निकट महादेई नामक तालाब है और तालाब के पास ही महादेव मंदिर भी स्थित है। जहां काली पूजा का आयोजन किया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक बच्चा सुबह में अन्य बच्चों के साथ खेलते-खेलते पूजा स्थल की ओर गया और तालाब किनारे खेलने लगा। आशंका जताई जा रही है कि खेलने के क्रम में ही उसका पैर फिसल गया, जिससे वे गहरे पानी में जा डूबा होगा। आस-पास के लोगों ने जब बच्चे को डूबते देखा तो शोर मचाया और मृतक के परिजनों को इस बात की सूचना देते हुए दौड़ते हुए तालाब किनारे पहुंचकर उसे पानी से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही दौड़ते हुए उसके परिजन भी वहां पहुंच गये। इसके बाद आनन-फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम सा मच गया। मृतक की मां सहित परिजन भी दहाड़े मार – मार कर रोने बिलखने लगे। गांव में मातम पसरा पड़ा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक भाई में अकेला था, अनुज के पिता गांव में ही एक छोटा सा किराना दुकान करते हैं।




