मुजफ्फरपुर की जनसभा से चिराग ने उड़ाई महागठबंधन की नींद, बोलते बोलते गला बैठा!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

बिहार के मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान ने जनसभा को किया संबोधित..महागठबंधन पर साधा निशाना..चिराग का बोलते बोलते गला बैठा..

मुजफ्फरपुर के रोहुआ हाई स्कूल मैदान में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया..इस दौरान एनडीए के कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे..रोहुआ हाई स्कूल मैदान में एनडीए कार्यकर्ताओ की भीड़ उमड़ पड़ी..जनसभा के दौरान चिराग का गला बैठ गया..ठीक से आवाज नही निकल रहा था..उसके बाद भी चिराग ने सभा को संबोधित किया.. चिराग पासवान ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि 14 नवंबर को बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है..बिहार का हर गाँव पंचायत विकसित हो..एक तरफ एनडीए के गठबंधन है तो दूसरी तरफ महागठबंधन है.जो एक दूसरे के घटक दल से उलझने में लगा हुआ है..जो गठबंधन एक दूसरे के घटक दल को सम्मान न दे वो आपको और मुझे क्या सम्मान देंगे..यह सवाल पूछियेगा जब महागठबंधन के नेता चुनाव प्रचार में आएंगे..आज भी कई ताकत कई शक्तियां लगी हुई है चिराग पासवान को समाप्त करने के लिए..कई विरोधी दल चिराग पासवान की राजनीतिक हत्या करना चाहते हैं…जो चिराग पासवान को समाप्त करना चाहते है वो भूल जाते हैं कि चिराग पासवान शेर का बेटा है..किसी बेरोजगार भाइयो को बिहार छोड़कर दूसरे राज्य न जाना पड़े शिक्षा रोजगार के लिए..
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा NDA इस बार एकजुट होकर मैदान में है और एक मजबूत सरकार बनाने जा रही है.
बाईट-चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा

Join us on: