:- रवि शंकर अमित/बबलू राय!
-बेगूसराय में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगो की ट्रेन से कट कर मौत हो गई है जिसमें एक महिला एक पुरुष और दो लड़कियां शामिल है। यह हादसा तब हुआ जब एक ही परिवार के सभी लोग काली पूजा का मेला देखकर लौट रहे थे। घटना बरौनी कटिहार रेल खंड के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के उमेशनगर स्टेशन के एक ढाला के समीप की है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में मायूसी छा गई है।मरने वालो में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहूआ गावं के रहने वाले किशुन महतो के लगभग चालीस वर्षीय पुत्र धर्मदेव महतो, मदन महतो की पत्नी, मदन महतो की तेरह वर्षीय पुत्री रौशनी कुमारी, रौशनी कुमारी की माँ और धर्मदेव महतो की चार वर्षीय भगनी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है की ये सभी एक ही परिवार के है जो रघुनाथपुर गावं से काली पुजा का मेला देखकर वापस अपने घर रहूआ गावं जा रहे थे तभी यह हादसा ट्रेन की चपेट में आने से हुआ है। घटना के सामने आने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और परिवार के लोगो की चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है। इस घटना के बाद मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग जमा हो गए। बाद में इसकी सुचना पुलिस को दी गई।
बाइट- स्थानीय एवं पुलिस




