मुख्यमंत्री ने भगवान महावीर के दुर्लभ मूर्ति की पूजा अर्चना की!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाँका से लौटने के क्रम में जमुई में रुककर भगवान महावीर के ऐतिहासिक जन्मस्थल जाकर उनकी दुर्लभ मूर्ति की विधिवत पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने राज्य और देशवासियों के लिये शांति और सुख समृध्दि की कामना की!

जमुई के खैरा स्थित रजला ग्राम में भगवान महावीर की दुर्लभ मूर्ति है जिसमें दुनियाभर के लोगों की आस्था जुड़ी है। मुख्यमंत्री ने मंदिर के अंतिम चरण के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। इस भव्य मंदिर के निर्माण के पर सी एम ने प्रसन्नता जाहिर करते हुये जैन धर्मावलंबियों को धन्यवाद दिया। सी एम ने कहा कि भगवान महावीर की ये प्राचीन मूर्ति दुर्लभ है और मंदिर में कारीगरी भी बेहतरीन की गई है। मुख्यमंत्री ने मूर्ति और मंदिर की सुरक्षा के निमित्त जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुंगेर डी आई जी मनु महाराज, जमुई जिलाधकारी और आरक्षी अधीक्षक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें