प्रशांत कुमार की रिपोर्ट !
केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे बेगूसराय!
बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दो दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे हैं । आज भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर उन्होंने दिल्ली में किए जा रहे किसान आंदोलन और पश्चिम बंगाल में हालात पर बातचीत की। गिरिराज सिंह ने कहा कि कृषि कानून किसानों के हित में है। इस आंदोलन को भटकाने का काम किया जा रहा है। आज किसान आंदोलन में विदेशी ताकत घुस रही है। आंदोलन में खाली स्थान और शरजील इमाम के पोस्टर लगाए जा रहे हैं , इस पर विपक्ष और किसानों को बोलना चाहिए। भारत के प्रधानमंत्री किसानों के साथ हैं। इस किसान बिल में ना तो एमएसपी खत्म हो रही है और ना ही मंडी। पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पत्थरबाजी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में संघीय ढांचा को तोड़कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। लोकतंत्र में खूनी तंत्र का कोई स्थान नहीं है। बंगाल में फेंके गए हर पत्थर से टीएमसी का स्मारक बनेगा।