मोतिहारी- बड़ा नाव हादसा, तीन किसानों की मौत, मचा कोहराम!

SHARE:

रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार

पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी क्षेत्र के लखौरा थाना क्षेत्र में सिकरहना नदी में नाव पलटने से तीन लोगो की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार नाव पर चौदह लोग सवार थे।जिसमे ग्यारह लोगो ने तैरकर अपनी जान बचाई।जबकि तीन लोगो की मौत हो गई,घटना शनिवार की रात को उस समय हुई जब एक नाव पर सवार चौदह लोग सरेह से पशुओ का चारा लेकर लौट रहे थे।ग्रामीणो ने बताया कि लखौरा पुरवारी टोला के राजू सहनी, सत्य नारायण सहनी, बिस्को सहनी, राधेश्याम सहनी, विजय सहनी, जंगाली सहनी, दिलीप सहनी, कैलाश सहनी, गोपाल प्रसाद, शिवपूजन सहनी, तूफानी सहनी, मुकेश सहनी, बाबूलाल सहनी व गोबरी सहनी सहित कुल चौदह लोग नाव पर पशु चारा लेकर उफनती सिकरहना नदी पार कर रहे थे।इसी दौरान नाव असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें कैलाश सहनी की मौत हो गयी,जबकि मुकेश सहनी व बाबूलाल सहनी लापता हो गए।घटना की सूचना मिलते ही लखौरा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एनडीआएफ की टीम ने लापता लोगो खोज शुरू की।रात होने जाने के कारण लापता लोगो का सुराग नही मिल सका,तो रविवार को एक बार फिर खोजबीन शुरु की गई,और लापता लोगो का शव बरामद कर लिया गया।नाव पर सवार लोगो ने बताया कि नाव पलटते ही चीख पुकार मच गई। सभी एक-दूसरे का सहारा लेने लगे। इस बीच ग्यारह लोग तैरकर बाहर निकलने में सफल रहे।थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि कैलाश सहनी का शव शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौप दिया गया।वही रविवार को मिले बाबूलाल सहनी व मुकेश सहनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।मृतको के परिवार में कोहराम मचा है।

Join us on: