रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के लखनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत लौफा गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक हथियार से लैस होकर अपने गांव के एक घर में घुसा और गोली चलाने की कोशिश करने लगा। हालांकि गांव वालों की तत्परता से बड़ी घटना होने से टल गई। गांव के लोगों ने बहादुरी व दिलेरी दिखाते हुए युवक को हथियार सहित पकड़ लिया। वही इस बात की सूचना लखनौर थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को हथियार सहित युवक को सौंप दिया गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान लौफा गांव के लक्ष्मीकांत झा का पुत्र प्रकाश झा उर्फ कारी, 28 वर्ष के रूप में की गई है। मामले की पुष्टि करते हुए लखनौर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राप्त आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। वही हथियार बरामद कर लिया गया है। पकड़े गए युवक से आवस्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।