रिपोर्टर : आदित्यानंद आर्य!
: बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी जिले के सहियारा थाना क्षेत्र से है जहां जनसुराज की पोस्टर लगे स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है। वाहन चालक की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के रमनगरा निवासी लालबाबू कुमार के रूप में हुई हैं। चालक ने बताया कि जनसुराज के द्वारा उनकी गाड़ी पर प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर लगाए था जिसके एवज में उन्हें मासिक 20-25 हजार रुपये भी पार्टी के द्वारा मिलता था। राजनीतिक दल की पोस्टर की आड़ में वह शराब के खेंप लाकर मोटी रकम कमाना चाहता था लेकिन उनके मनसूबे पर पानी फिर गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
सहियारा थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व से उन्हें सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते भारी मात्रा में शराब की खेंप बिहार में आने वाली है जिसको लेकर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ बसबिट्टी मोड़ के पास रेड करने पहुंचे जहां मौके पर गाड़ी में शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । वहीं ज़ब्त शराब लदे गाड़ी के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही हैं।




