रिपोर्ट – आदित्यनंद आर्य!
: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का राजनीतिक माहौल अब और गरमाता जा रहा है। परंपरागत दलों और गठबंधनों की तैयारियों के बीच शनिवार को एक नया मोड़ तब आया जब जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने माता सीता कि भूमि सीतामढ़ी से सनातनी राजनीति का शंखनाद कर दिया। माता सीता की जन्मस्थली में दर्शन और पूजन के उपरांत उन्होंने गौ मतदाता संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। इस मौके पर शंकराचार्य जी ने न केवल गौ रक्षा को चुनावी मुद्दा बनाया बल्कि ऐलान किया कि बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर उनके गौ भक्त प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। सभा को संबोधित करते हुए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा तभी संभव है जब गौ माता का संरक्षण सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा, गौ रक्षा केवल आस्था का विषय नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, समाज और सभ्यता की आधारशिला है। यदि हम गौ माता की रक्षा करेंगे, तभी सनातन धर्म सुरक्षित रह सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि समय आ गया है जब सनातनी हिन्दू एकजुट होकर गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने की दिशा में आगे बढ़ें। उन्होंने अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उन्हीं प्रत्याशियों को वोट दे जो गौ रक्षा को लेकर स्पष्ट और दृढ़ संकल्पित हों। शंकराचार्य जी महाराज ने मंच से बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बिहार की हर विधानसभा क्षेत्र से उनके समर्थक चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक की जाएगी। शंकराचार्य जी स्वयं चुनाव प्रचार में उतरेंगे और गौ भक्तों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। सीता जन्मभूमि परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह धार्मिक और सांस्कृतिक रहा। भारी संख्या में भक्तों और समर्थकों की उपस्थिति में परिसर गौ माता की जय और सनातन धर्म की जय के नारों से गूंज उठा। मंच पर शंकराचार्य जी का आशीर्वचन सुनने के लिए स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु पहुंचे थे। आयोजन में पारंपरिक वाद्ययंत्रों की ध्वनि, मंत्रोच्चारण और भजन-कीर्तन से एक दिव्य वातावरण निर्मित हो गया।
बाइट : जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज




