GST में कटौती मास्टर स्ट्रोक, आम आदमी को होगा बड़ा फायदा- शाहनवाज़ हुसैन!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी!

BIHAR DESK

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजद और कांग्रेस पार्टी के लोग तो अब शरारत पर उतर आई है।जिसको लेकर आम लोगों में भारी विरोध है।पीएम सरकार द्वारा GST में भारी कटौती से विरोधी के पास अब कोई सवाल नहीं।वही AI से वीडियो बना को लेकर विपक्ष पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव को जबरन सीएम मनवाने में लगे हुए है और इनके गठबंधन के कांग्रेस नहीं मान रही है वो गिड़गिड़ा रहे हैं।

मुजफ्फरपुर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने GST में भारी कटौती किया है।इसके कारण से आम आदमी में खुशहाली है और हर एक वस्तु की कीमत कम हो रही और आने वाले दिनों में यह एक बड़ा संदेश देगा।अभी पितृ पक्ष चल रहा है इसलिए लोग खरीदारी नहीं कर रहे हैं लेकिन 22 तारीख से लोग जबरदस्त तरीके से खरीदारी करेंगे।हम जो कहते है उसको निश्चित ही पूरा करते हैं इसलिए इस बार भी बिहार में तय है कि एनडीए की फिर से सरकार बनेगी।

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह से महागठबंधन के लोग पीएम मोदी की मां की AI एडिटेड वीडियो को बनाकर मां का अपमान किया है इसको कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता है।यह लोग जहां पर एक तरफ पार्टी के स्टेज से गाली दिलवाते है और दूसरी ओर वीडियो जारी करते हैं इसके खिलाफ में आम आदमी में गुस्सा नाराजगी है।
नेता विरोधी दल को खुद उनके ही गठबंधन की कांग्रेस पार्टी सीएम के रूप में मानने के लिए तैयार नहीं है और इसके लिए रोज तेजस्वी यादव गिड़गिड़ा रहे हैं हमको उम्मीदवार बनाए लेकिन कांग्रेस पार्टी उन्हें उम्मीदवार बना ही नहीं रहा है।यह बता रहा है कि महागठबंधन में भारी फूट है। राजद के लोग चीटिंग करने वाले लोग हैं यह लोग जंगलराज के लोग है और देने वाले नहीं जेब से पैसा निकालने वाले लोग हैं।

Join us on:

और पढ़ें