रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
BIHAR DESK
जिला:मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा में पहुंचे नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा अब जनता की सरकार बनने वाली है। बिहार की सरकार में हत्या लूट बलात्कार और भ्रष्टचार चरम पर है बिहार का मुजफ्फरपुर बन गया है अपराध का एक बड़ा केंद्र। कांटी विधानसभा क्षेत्र में प्रखण्ड कार्यालय परिसर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा का किया अनावरण और पार्क का उद्घाटन।
मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड क्षेत्र में पहुंचे नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने किया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण।और इस दौरान में आयोजित एक जन सभा को संबोधित करते हुए एनडीए पर खूब निशाना साधा है।तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जिस तरह से 20 वर्ष से एनडीए की सरकार है वह अब खटारा बन चुकी है और अब इसको बदलने का समय आ गया है।यह सरकार के हर तंत्र में भ्रष्टाचार समाया हुआ है।आम जनता का कोई भी काम बिना किसी घुस को दिए हुए बिना नहीं होता है। बिहार की पुलिस भी बिहार की आम आदमी को शराबबंदी के नाम पर खूब परेशान करती है। हमलोग सभी नए सोच के लोग है और युवा है और अब विजन वाला मुख्यमंत्री की जरूरत है बिहार में।हमारा लक्ष्य है सरकार और बिहार बनाना दोनों को। हमारा मकसद है कि बिहार का हर एक युवा के हाथ में काम हो कोई भी बेरोजगार नहीं हो बिहार का कोई भी व्यक्ति पलायन नहीं करे हर जगह पर अच्छी व्यवस्था हो और अस्पताल से लेकर स्कूल तक का व्यवस्था दुरुस्त हो।
बिहार में 20 साल से खटारा की सरकार और 11 वर्ष से बीजेपी की केंद्र में सरकार है।यह सरकार लाठी डंडे वाली सरकार है और इसको काम से कोई मतलब नहीं है। बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है और उन्होंने बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है और सब लोग अब एक हो जाइए और नई सरकार को बनाने का काम कीजिए और इस लड़ाई को हमने जितना है।और अब युवाओं की सरकार आएगी तो सब बिहार में ठीक हो जायेगा।




