माता पिता के चरणों में ही भगवान बसते हैं, राजद कांग्रेस वाले माँ का अपमान करते हैँ – सम्राट चौधरी!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

RJD और congress वाले मां का अपमान करते हैं:- डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

बिहार के मुजफ्फरपुर में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के पिता स्व. राम औतार साह एवं मां स्व. शारदा कुंवर जी के प्रतिमा अनावरण डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया और पुष्प गुच्छ अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी… इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि मूर्ति का स्थापना कर माता पिता को कोई याद करें तो वह गौरव का पल होता है इसके लिए मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता जी को धन्यवाद देता हूँ और बधाई भी देता हूँ। इस दौरान जब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मां का अपमान RJD और कॉंग्रेस वाले करते हैं। वही बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने अपने माता पिता के मूर्ति का अनावरण करते गौरवान्वित होते हुए कहा कि मेरे माता पिता मुझे आशीर्वाद देते ही है आप सब को मिले इस दौरान राजनीतिक सवालों का जबाब देते हुए केदार प्रसाद गुप्ता ने विपक्षियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके पास कोई विजन ही नही है । उनको जब मौका मिलता है तो हवाई जहाज में उड़कर मछली खा कर सनातनी को चिढ़ाते है एक खास वर्ग को खुश करने के लिये .. हमारा नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और बिहार के नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास तेजी से हो रहा है और बिहार आगे बढ़ रहा है।

Join us on:

और पढ़ें