गोपालगंज में सुबह-सुबह एनकाउंटर, पुलिस ने स्मगलर सद्दाम को मारी गोली!

SHARE:

अवधेश कुमार / गोपालगंज

– गोपालगंज पुलिस ने सुबह-सुबह एनकाउंटर कर दिया है। बताया जाता है कि ऑपरेटर लंगड़ा के तहत ये कार्रवाई की गई है। शराब तस्कर सद्दाम हुसैन के पैर में गोली लगी है इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक कुचायकोट थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की स्कॉर्पियो से उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में शराब बिहार में लाया जा रहा है तभी इस दौरान कुचायकोट थाने की पुलिस ने उसकी घेराबंदी की घेराबंदी के दौरान कुचायकोट थाना के भटवा मोड़ के पास शराब तस्कर सद्दाम हुसैन ने पुलिस को देखते ही गोली चला दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जिसमें शराब तस्कर सद्दाम हुसैन के पैर में गोली लगी है। वही उसके साथ शराब तस्करी में शामिल अन्य उसके साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल सद्दाम हुसैन को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कर दिया है। वही उसके पास से एक देसी कट्टा जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है और पुलिस ने उसकी स्कॉर्पियो में लगभग 70 पेटी शराब को भी स्कॉर्पियो सहित जब्त कर लिया है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अवधेश दीक्षित सदर अस्पताल पहुंचकर पूरी घटनाक्रम की जानकारी लिए और उन्होंने कहा कि सद्दाम हुसैन के साथ जो शराब तस्कर थे उनकी भी पहचान कर ली गई है छापेमारी की जा रही है जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बताया जाता है कि सद्दाम हुसैन सिवान जिले के बरहड़िया थाना क्षेत्र के मंसूर आलम का पुत्र है जो की बरहड़िया थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Bite – अवधेश दीक्षित, एसपी गोपालगंज

Join us on:

और पढ़ें