रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड अंतर्गत पतौना थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में चोरी करने पहुंचे दो नाबालिग युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक गांव के एक किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहा था। इस दौरान शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गए और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ उमड़ गई और दोनों नाबालिगों को बेरहमी से पीट दिया। लोगों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पतौना थाना डायल-112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को भीड़ से छुड़ाकर अपनी हिरासत में लिया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भेजा, जहां फिलहाल दोनों का उपचार चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनुराग कुमार ने बताया है कि परसौनी के रहनेवाले शिवशंकर कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले में नामजद अभियुक्त फहीन फैसल को बेनीपट्टी से गिरफ्तार किया गया है। वह परसौनी गांव का ही रहने वाला है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
इधर, घटना को लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। घायल नाबालिगों से मिलने बिस्फी विधायक सह भाजपा नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल तथा राजद नेता आसिफ अहमद अस्पताल पहुंचे। मुलाकात के दौरान विधायक हरिभूषण ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब महादलित समाज के बच्चों की बेरहमी से पिटाई हुई, तब भाईचारे की बात करने वाले नेता खामोश हैं। उन्होंने इसे दलित समाज के साथ गंभीर अन्याय बताया और प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं राजद नेता आसिफ अहमद ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना पर चिंता जताया और कहा कि कानून अपने हाथ में लेना गलत है। पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। इस बीच गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।




