रिपोर्ट -विक्रम उपाध्याय/खगड़िया
खगङिया के मथुरापुर मैदान में विधानसभा स्तरीय एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। एनडीए के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, विधान पार्षद ललन शरार्फ, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुहेली महेता समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओ मौजूद रहे। केन्द्रीय मंत्री समेत सभी आए हुए एनडीए के वरिष्ठ नेता को फूलमाला पहनाकर कर एनडीए के कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया।
अपने संबोधन भाषण में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने महाभारत प्रसंग का उल्लेख करते हुए एनडीए के पांच घटक दलों की एकजुटता को पाण्डवों की शक्ति से जोड़ा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार में बिहार स्वर्णिम विकास की ओर अग्रसर है। विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है, अतः हर कार्यकर्ता अपने बूथ की जीत सुनिश्चित करे।
Byte
रामनाथ ठाकुर, केंद्रीय मंत्री




