रिपोर्टर : शुभम सिन्हा!
विधायक ने प्रेस वार्ता कर दिया योजनाओं की विस्तृत जानकारी
आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को शहर के सर्किट हाउस में एक प्रेस कांफ्रेंस किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अमरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने क्षेत्र में चल रही प्रस्तावित और प्रक्रियाधीन विकास योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उनके प्रयासों से आरा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण योजनाएँ स्वीकृत हुई हैं। जिन पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र की प्रमुख परियोजनाओं में आरा स्थित कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज की स्थापना, चंदवा से धरहरा पुल तक बांध पर सड़क निर्माण, बामपाली से गिरजा मोड़ तक फोरलेन सड़क निर्माण, गिरिजा मोड़ से पकड़ी चौक तक सड़क चौड़ीकरण, चंदवा मोड़ से पश्चिमी रेलवे ऊपरी पुल तक टू लेन सड़क, आरण्य देवी से गांगी पुल होते हुए आरा-बक्सर फोरलेन तक सड़क चौड़ीकरण, सपना सिनेमा मोड़ से बड़ी मठिया, शहीद भवन, टाउन थाना तक सड़क चौड़ीकरण, स्टेशन रोड, क्लब रोड मोड़, केजी रोड, जज कोठी मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण, अहिरपुरवा मोड़ से बलुवहिया होते हुए मोती टोला तक पीसीसी सड़क निर्माण,आरा गांगी तीनमुहानी से अवधूत भगवानराम स्कूल, कुँअर सिंह कॉलेज, एसएम स्कूल, शत पहाड़ी से आरा-बक्सर फोरलेन तक सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण, मीठा कुआँ से हनुमान टोला तक नाला एवं पीसीसी निर्माण, सब्जी मंडी से शीश महल चौक तक पथ निर्माण, वार्ड 33 में वीर दयाल अस्पताल से बेगमपुर मस्जिद तक पीसीसी सड़क, मारुति नगर गांगी बांध से सामुदायिक शौचालय होते हुए प्रभु जी तक पीसीसी सड़क, काज़ीटोला इमामबाड़ा से काली मंदिर होते हुए आरा-पटना मेन रोड तक पीसीसी सड़क, शिवगंज से बस स्टैंड तक पीसीसी सड़क, वार्ड 42 में बैंक कॉलोनी में मनोज उपाध्याय से अनिल बाबा के घर तक नाली, आरसीसी एवं पीसीसी निर्माण, बैंक कॉलोनी रामकृष्ण ज्ञान मिशन स्कूल से जागेदा जी के घर तक नाली, आरसीसी एवं पीसीसी निर्माण समेत ग्रामीण क्षेत्र की परियोजनाओं में कई सड़कों का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण, नई सड़कों के निर्माण पर कार्य प्रगति पर, जमीरा में रेलवे ऊपरी सड़क पुल निर्माण, विधायक ने बताया कि जमीरा सहित आसपास के क्षेत्रों की कठिनाइयों को देखते हुए जमीरा में रेलवे ऊपरी सड़क पुल निर्माण का प्रस्ताव सदन से पारित कराया गया है। बिहार सरकार ने यह प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा है और प्रतिक्रिया सकारात्मक है।