रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले के साहरघाट थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास से एक पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस बरामद किया।
उक्त मामले को लेकर बेनीपट्टी के डीएसपी अमित कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया है कि साहरघाट थाना रात्रि गश्ती पर निकले पदाधिकारी को सूचना मिली कि केरवा चौक के पास एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के पास हथियार है। सूचना मिलते ही गश्ती पर निकले पुलिस पदाधिकारी ने इस बात कि जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, क्षेत्रीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया और योजना के तहत वाहन की चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति चेकिंग टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे युवक को पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के मोहन मेहता का पुत्र राहुल कुमार के रूप में बताया गया। युवक की तलाशी लेने पर उस के पास से एक पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए। इसके साथ ही युवक द्वारा प्रयोग किए जा रहे यामाहा मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया गया। इस मामले को लेकर सहारघाट थाना कांड संख्या 121/25 दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने आगामी चुनाव की दृष्टि से सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग जारी रखने का निर्देश दिया है। जिसे देखते हुए सम्पूर्ण जिले भर मे वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान में सामिल साहरघाट थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार रोशन, पुलिस अवर निरीक्षक अमोद कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार, शिवचरण यादव शामिल थे।




