किसान नेताओं ने बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन का पुतला फूंका!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के इंडो नेपाल सीमा पर स्थित जयनगर में बिहार राज्य किसान सभा अंचल कॉन्सिल जयनगर द्वारा बिहार के ए डी जे पी कुंदन कृष्णन का पुतला बाजार समिति चौक जयनगर पर फुका।
कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सभा अंचल कॉन्सिल उपाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने किया। इस मौके पर आयोजित सभा को बिहार राज्य किसान सभा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड रामजी यादव, किसान नेता कुमार राणा प्रताप सिंह, मजदूर नेता शशिभूषण प्रसाद, अंचल सचिव शत्रुधन साह, पवन कुमार यादव, आत्मा राम यादव, इन्द्र मुखिया, राम पुकार यादव, महेन्द्र मुखिया,दीपेश यादव, रामबाबू यादव,पप्पू सिंह के अलावे दर्जनों समर्थकों ने किया। वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के ए डी जे पी (ADGP) कुंदन कृष्णन द्वारा किसानो को अपराधी बताया गया। बिहार में डबल ईंजन सरकार कायम है जो किसान को अपमानित करवाने का काम किया है। यहां के किसान अपने अपमान का बदला लेकर रहेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें