रिपोर्ट- निभाष मोदी
भागलपुर के रजौन से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। नवीं कक्षा की छात्रा श्रेया, जो रोज की तरह साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी, उसे बधाई पेट्रोल टंकी के पास एक बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में श्रेया गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में राजन प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन परिजनों का आरोप है कि वहां इलाज में लापरवाही बरती गई।
परिजनों के मुताबिक, अस्पताल में सुई देने के बाद श्रेया की हालत और बिगड़ती चली गई। उसे तेज पेट दर्द होने लगा और अंततः उसने चौहान स्कूल के पास तड़पते हुए दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम मचा है। श्रेया अपने माता-पिता की तीन बेटियों में सबसे बड़ी थी और नवीं कक्षा की छात्रा थी। उसके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं और परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है।
घटना की सूचना मिलते ही राजन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं परिजन अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है और आमजन में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।