बिजली विभाग के अध्यक्ष के ऊपर भागलपुर कोर्ट में हुआ नालसी दायर!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- निभाष मोदी

भागलपुर बिहार के भागलपुर कोर्ट में टाइटल सूट का मामला चर्चा में है भागलपुर कोर्ट के सीनियर वकील अभय कांत झा ने बताया कि एक विद्युत उपभोक्ता के घर गोतियारी लड़ाई में बिजली विभाग के चेयरमैन रहे चर्चित आईएएस संजीव हंस ने गलत नियत से पहल कर एक पक्ष को परेशान किया था। उस बबात भागलपुर व्यवहार न्यायालय के सब जज कोर्ट में टाइटल सूट केस नंबर 365/2025 दायर किया गया है जिसमें बिहार के मुख्य सचिव, विद्युत सचिव, एमडी सह चेयरमैन साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रिब्यूसन कंपनी लिमिटेड, अंडर सेक्रेटरी विद्युत विभाग, ईईई मायागंज भागलपुर, एईई मोजाहिदपुर, भागलपुर का पद शामिल है सीनियर वकील अभय कांत झा ने बताया कि मामला आईएएस संजीव हंस के दखल से मंजू झुनझुनवाला के पुत्र प्रतीक को मंजू झुनझुनवाला के दूसरे पुत्र द्वारा परेशान करने से जुड़ा है

बाइट — अभय कांत झा, सीनियर वकील, भागलपुर कोर्ट, भागलपुर।

Leave a Comment

और पढ़ें