मोकामा- खेत में काम कर रहे किसान पर वज्रपात, घटना स्थल पर ही मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार!

मोकामा में वज्रपात से किसान की मौत!

मोकामा के घोसवारी थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में एक किसान की वज्रपात के दौरान मौत हो गई! बताया गया कि मृतक पोखनारायण महतो मिल्की गांव के रहने रहने वाले हैं,जो सम्या गढ़ थाना क्षेत्र में आता है,मृतक पोखनारायण महतो किसानी कर जीवन यापन करते थे, इसी दौरान आज खेती के काम से अपने खेत गए हुए थे जहां वह खेती बाड़ी के काम में लगे थे इसी दौरान शाम में हुई अचानक तेज बारिश और वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है थाना अध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने वज्रपात से मृत्यु होने की पुष्टि की है!

Leave a Comment

और पढ़ें