रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
सदर एस डी ओ ने महादलित टोले में पहूंच कर जमीन पर बैठ कर मतदान सूची पुनरीक्षण को लेकर लोग को बताया
मधुबनी सदर अनुमंडल एसडीएम चंदन झा ने रहिका प्रखंड मुख्यालय के रहिका पंचायत वार्ड नंबर 15 महादलित बस्ती में कैंप लगाकर महिलाओं के बीच जमीन पर बैठकर मतदाताओं से बातचीत करके गणना प्रपत्र फॉर्म भरवाया एवं लोगों को मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण के बारे में विस्तार से समझाया। एसडीएम ने वहां मौजूद बीएलओ और अन्य कर्मी को निर्देश दिया कि कोई भी वैध मतदाता छूटे नहीं, सभी को गणना प्रपत्र पत्र मिलें एवं तय समय से पूर्व ही जमा होना सुनिश्चित करें। इस कार्यक्रम में जीविका बीपीएम धर्मेंद्र झा, वार्ड सदस्य भोगेंद्र झा, अभिनव झा ,किरण देवी ,सोनू सदाय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। मौजूद लोगों के बिच एस डी एम के सरल स्वभाव की चर्चा और प्रशंसा जोर जोर से हो रही है।