रिपोर्ट- सुमित कुमार!
-मुंगेर के बरियारपुर थाना पुलिस और उत्पात विभाग के शराब तस्करी कर ले जा रहे एक कंटेनर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि झारखंड से दरभंगा शराब की बड़ी खेप ले जाया जा रहा था।वेस्ट बंगाल गाड़ी में डाक पार्सल लिखा हुआ है। बरियारपुर थाना पुलिस और उत्पात विभाग की टीम ने कंटेनर की तलाशी ली तो भारी मात्रा में शराब पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए कुल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस तरह से पुलिस ने कुल 4453 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। जबकि वैशाली निवासी कुंदन सिंह और डब्लू कमार को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह और उत्पात विभाग को गुप्त सूचना मिली थी की भारी मात्रा में झारखंड से विदेशी शराब मुंगेर होते हुए दरभंगा ले जाया जा रहा है। वाहन चेकिंग चलाया गया। चेकिंग के दौरान नारंगी रंग का कंटेनर गाड़ी नंबर WB15B4515 के साथ दो युवक रामपुर होरिल थाना बेलसर वैशाली निवासी कुंदन सिंह एवं पकौली थाना बिधुपुर वैशाली निवासी डब्लू कमार को हिरासत में लेकर गाड़ी का जांच किया गया तो ऑफिसर च्वाईस क्लासिक के 396 कार्टून बरामद हुए। प्रत्येक कार्टून में 750 एमएल के 12 बोतल थे, इंपीरियल ब्लू के 70 कार्टून थे प्रत्येक कार्टून में 375 एमएल के 24 बोतल थे। इंपीरियल ब्लू के 30 कार्टून में प्रति कार्टून 180 एमएल के 48 बोतल थे। कुल शराब बोतल की संख्या 7872 है। जिसमें शराब की कुल मात्रा 4453 लीटर है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।