रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से दो राइफल, चार सुतली बम और चार जिंदा गोली बरामद की गई हैं। ये अपराधी दानापुर अनुमंडल क्षेत्र के बिहटा स्थित नेउरा थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव में इकट्ठा हुए थे और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विश्वनाथ पासवान, गणेश कुमार, अविनाश कुमार, रमेश कुमार और अनीश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को शक है कि इनमें से कुछ नक्सली गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।
गिरफ्तारी के विवरण:
- पटना सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह और डीएसपी 2 के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की।
- गुप्त सूचना के आधार पर जैतीपुर गांव के गौशाला में छापेमारी की गई।
- दो राइफल, चार सुतली बम और चार जिंदा गोली बरामद किए गए।
- बम दस्ता टीम को भी सूचना दी गई है।
पटना पुलिस की सतर्कता के कारण एक बड़ी घटना होने से बचा ली गई है। पुलिस अब आगे की जांच में जुटी हुई है।