रिपोर्ट- अमित कुमार!
जानकारी आ रही है कि गोपाल खेमका मर्डर केस में शूटर विजय उर्फ उमेश गिरफ्तार हो चुका है। उसकी निशानदेही पर कोतवाली थाना क्षेत्र के उदयगिरी अपार्टमेंट से तीन लोगों को एसटीफ ने उठाया है।
पटना में हुए चर्चित व्यवसाई गोपाल खेमका हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर उमेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शूटर उमेश यादव को पटना सिटी इलाके से दबोचा गया। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार और वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली गई है। गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर पास ही के एक अपार्टमेंट में छिप गया था। यह अपार्टमेंट है पटना म्यूजियाम के सामने स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट. एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को पटना म्यूजियम के सामने स्थित उदयगिरी अपार्टमेंट में छापेमारी की, जहां से दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। यह वही अपार्टमेंट है जहां घटना के तुरंत बाद शूटर ने पनाह ली है. यह फ्लैट अशोक कुमार गुप्ता का है. चौंकाने वाली बात यह है कि जिस अपार्टमेंट में शूटर ने शरण ली थी, उसमें पटना के कई बड़े व्यापारी, उच्च अधिकारी और वीआईपी लोग रहते हैं।