रिपोर्ट- अमित कुमार
रविवार की देर रात स्कूटी सवार एक 50 वर्षीय व्यक्ति की गोली कर हत्या कर दी गई। घटना दानापुर खगौल रोड स्थित डीएवी स्कूल के पास की है। मृतक की पहचान मुस्तफापुर के रहने वाले नरेश चन्द्र प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार के तौर पर हुई है। वहीं हत्या की सूचना मिलने के बाद दानापुर एवं खगौल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। वहीं घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है। घटनास्थल पर मौजूद मृतक के चेचेरे भाई सुशील कुमार ने बताया किवह लेखा नगर के पास अपना आरएन सिन्हा नाम के एक निजी स्कूल के संचालक है। वह प्रत्येक दिन की तरह रात में अपने 95 वर्ष पिता के पास सेवा करने जा रहे थे। स्कूटी डीएवी स्कूल के सामने पहुंचने पर अज्ञात अपराधी ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।
बाइट – भानु प्रताप सिंह, सिटी एसपी वेस्ट