मोतिहारी- मोहर्रम जुलुस में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक युवक की मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार

बिहार के पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के मेंहसी थाना के कोठिया बाजार के पास दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अजय यादव के रूप में हुई है। यह घटना रविवार देर शाम मोहर्रम के जुलूस के दौरान आपसी विवाद के चलते हुई, जिससे इलाके में तनाव व्याप्त है।
जानकारी के मुताबिक, गांव के ही दो समुदायों के बीच पहले से आपसी रंजिश थी। बताया जा रहा है कि मोहर्रम के दिन जुलूस निकालने के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों ने कथित तौर पर तलवार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें अजय यादव की गर्दन पर तलवार लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में चल रहा है।वही मृतक को पोस्टमैटम के बाद पुलिस शव को परिजनों के सैपा जैसे ही शव गांव मे पहुंचा तो गांव मे पहले से स्नाटा था परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है वही पुलिस मुख्य अभियुक्त सहित कुल 12 की गिरफ्तारी हो चुकी है। छापामारी जारी है।शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों गांव के लोगों के साथ पुलिस की भी साथ मे जा रहा है।
बाइट :—- घायल युवक।

Leave a Comment

और पढ़ें