रिपोर्ट- अमित कुमार!
बिहार
पटना
पटना पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत, लिट्टी-चोखा खाने की जताई इच्छा
प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत आज पटना पहुंचीं। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बिहार और पटना की जमकर तारीफ की। मल्लिका ने कहा कि वह खास तौर पर यहां की प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी-चोखा का स्वाद चखने के लिए सड़क किनारे जाने की योजना बना रही हैं।
उन्होंने कहा, “मैं पटना आई हूं और यहां की मशहूर लिट्टी-चोखा सड़क के किनारे खाकर ही जाऊंगी। पटना बहुत बदल गया है, बिहार भी बदल रहा है। यहां के लोगों में एक नई ऊर्जा और आत्मविश्वास दिखता है।”
पटना की बदलती तस्वीर को लेकर मल्लिका शेरावत ने कहा कि यह शहर अब विकास और संस्कृति का नया केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने बिहारवासियों के लिए शुभकामनाएं भी दीं और उम्मीद जताई कि यह राज्य आने वाले समय में और प्रगति करेगा।
बाइट: मल्लिका शेरावत, प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री
“मैं पटना आई हूं, लिट्टी-चोखा जरूर खाऊंगी। पटना और बिहार अब बदल रहा है, और मैं यहां के लोगों को शुभकामनाएं देती हूं।”
मल्लिका की यह यात्रा चाहे निजी रही हो या किसी आयोजन से जुड़ी, लेकिन उनकी मौजूदगी ने एयरपोर्ट पर प्रशंसकों में खासा उत्साह भर दिया।
बाइट
मल्लिका शेहरावत
अभिनेत्री