Search
Close this search box.

जबरदस्त ट्रैक्टर दुर्घटना, स्टेयरिंग से उलझ कर रह गया चालक का शव!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी जिले में एक बड़ी ट्रक्टर दुर्घटना सामने आई है। घटना एनएच-104 सीतामढ़ी-सुरसंड पथ के कुम्मा डायवर्सन के समीप की है। जहां ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान परिहार थाना क्षेत्र अधखनी गांव निवासी विनोद सिंह के रूप में की गई है। सूचना पर परिजन समेत स्थानीय लोगो की भारी भीड़ मौके पर पहुँच गई। बता दे कि यह वही जगह है जहाँ अब तक दर्जनो लोगो की मौत हो चुकी है। बथनाहा कुम्मा पथ के बीच कई बार पुल बनाया गया था जो स्क्रू पाइल्स पुल बना था। परंतु बाढ़ आते ही वह पुल ध्वस्त हो जाता था। अब जाकर पक्का पुल का निर्माण हो रहा है। इसी डायवर्सन में 2010 में एक कावरियों से भरी बस पलट गई थी जो नेपाल से देवघर जा रही थी। जिसमे 4 यात्रियों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग जख्मी हुए थे। अभी भी पुल निर्माण की गति इतनी धीमी है कि तैयार होते होते और कितनो की जान लेगी यह पता नही। कुछ इसी तरह की घटना कल्ह रात घटित हुई जब सिर्फ ट्रैक्टर लेकर अपने ससुराल जाने के लिए घर से निकला था। परंतु किसी वाहन को साइड देने के चक्कर मे ट्रैक्टर बगल के पानी भड़े गड्ढे में पलट गई। सुबह लोगो को पता चला तो फिर किरान से निकाला गया। चालक की मौत इस कदर हुई है कि उसका शव स्टेयरिंग में उलझ कर रह गया था। घटना की सूचना पर सुरसंड थाना पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें