कंटेनर ट्रक ने रेलवे लाइन पार करने के दौरान ओवरहेड को तोड़ा, डेढ़ घंटे तक जनशताब्दी, वंदे भारत समेत कई ट्रेन का परिचालन बाधित

SHARE:

रिपोर्ट रवि शंकर अमित/गोबिन्द कुमार

पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल अंतर्गत मोकामा रेलवे फाटक पर एक कंटेनर ट्रक ने रेलवे लाइन पार करने के दौरान ओवरहेड को तोड़ दिया। जिससे लगभग डेढ़ घंटे तक रेलवे क्रॉसिंग पर यातायात बाधित रही। उस दौरान कंटेनर ट्रक रेलवे लाइन के बीचो-बीच खड़ा रहा। जिस दौरान कई ट्रेन का परिचालन भी बाधित हो गया, जिसमें कमला गंगा इंटरसिटी, हावड़ा हरिद्वार एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां को सिग्नल नहीं मिलने के कारण यातायात बाधित रहा। आगे भी ओवरहेड लगा होने के कारण कंटेनर रेलवे ट्रैक पर ही फंसा रह गया। जिसका असर ट्रेन सेवा बाधित रही, रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचकर टूटे हुए बैरियर को हटाने में लग रहे।
स्टेशन मास्टर अशोक मोलदियार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कंटेनर ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में लिया गया है।
वही बताया जा रहा है कि ग्रामीण सड़क में कंटेनर ट्रक का सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 तक परिचालन पर रोक लगा रहता है। वहीं रेलवे फाटक पर लगे ओवरहेड का संकेत बड़ी गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाना है।

Join us on:

Leave a Comment