पिता की पुण्यतिथि पर ऑक्सीजन मैन गौरव ने किया साईकिल वितरण!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार!

पटना- यह पुरखो की श्रद्धांजलि की अनोखी सुरुआत है । परिजन के श्रद्धांजलि में हम छाता , छड़ी और खटिया देते आ रहे है और धूर्त इसे लेते आ रहा है हमे अंधविश्वास ऊपर उखने की जरूरत है ।औक्सीजन मैन गौरव राय के द्वारा अपने स्वर्गीय पिता की पुण्य तिथि पर पाँच जरूरतमंदों को साइकिल दिया। बच्चो को साइकिल मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रोफेसर मनीष मंडल(डिप्टी डायरेक्टर आईजीआईएमएस) ने दिया और बच्चो को मन लगा कर पढ़ने को कहा। डॉक्टर मनीष मंडल ने गौरव राय के कार्य की तारीफ़ करते हुए कहा कि हरेक आदमी को इस तरह आगे आकर समाज के लिए करना चाहिए। इस अवसर पर चंदन कुमार, सुसुम यादव प्राचार्या सरस्वती शिशु मंदिर,मनीष कुमार शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा , संजीव भारद्वाज सहित अन्य लोग उपस्थित थे। गौरव राय ने बताया की आज तक उनके, परिवार और मित्रो के सहयोग से पूरे बिहार में 290 जरूरतमंदों को साइकिल दिया जा चुका है।इसके अलावा 203 जरूरतमंदों को सिलाई मशीन और 135 विद्यालयों में सैनिट्री पैड वेंडिंग मशीने लगवाया जा चुका है। हम सबका एक उद्देश्य है अपने आस पास के जरूरतमंदों का चयन कर उनकी जरूरतों के अनुसार उनके जीवन में बदलाव लाना। बिना किसी एनजीओ के हम 171 लोगों का समूह लोगों के जीवन में बदलाव के लिए कृत संकल्प है। गौरव राय ने बताया की अब लोग ख़ुद स्वेच्छा से अपने माता पिता की शादी की सालगिरह हो या घर में जन्मदिन हो या किसी की पुण्यतिथि में सिलाई मशीन या साइकिल जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध करवाते है।कार्यक्रम की शुरुआत में गौरव राय के द्वारा डॉक्टर मनीष मंडल जी और श्री चंदन कुमार को तिरूपति के प्रशाद के तौर पर अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।आने वाले माह में करीब बीस सिलाई मशीने दे कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा गौरव राय ने बतलाया।

Leave a Comment

और पढ़ें