:- रवि शंकर अमित!
-एनटीपीसी बाढ़ में सीआईएसएफ ने अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन कर फायर सेफ इंडिया के लिए लोगों को एकजुट होने का संदेश दिया। इस दौरान फायर सेफ्टी और रेस्क्यू के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। 14 अप्रैल 1944 में मुंबई डॉक यार्ड में एक जहाज में विस्फोट से आग लगने में शहीद हुए सैकड़ों जवानों और अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई। एनटीपीसी के अधिकारियों ने उन वीर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा। इस दौरान एनटीपीसी प्लांट में कार्यरत सीआईएसएफ के अधिकारियों को किसी भी परिस्थिति में लोगों को आग से बचाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई गई। एनटीपीसी के जनरल मैनेजर ने फायरब्रिगेड की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने फायर सेफ्टी से जुड़ी कई पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया। सात दिनों तक एनटीपीसी प्लांट में फायर सेफ्टी को लेकर यह कार्यक्रम लगातार जारी रहा!