:- रवि शंकर अमित!
पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत बाढ़ स्टेशन के पास डाउन में जा रही उधना जं॰ – जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस में ब्रेक बांइडिंग होने के कारण अचानक धुआं निकलने लगा। जब इसकी सूचना ट्रेन के ड्राइवर को मिली, तो बाढ़ स्टेशन और कोर्ट हॉल्ट के बीच में ट्रेन को रोका गया। ट्रेन गार्ड और बाढ़ स्टेशन के रेल कर्मी ने ब्रेक बांइडिंग को ठीक किया। जिसके बाद ट्रेन जयनगर के लिए रवाना हुई। ब्रेक बांइडिंग होने के कारण लगभग 25 मिनट तक डाउन में ट्रेनों की आवागमन बाधित रही। लोकल कई यात्री ट्रेन से उतरकर पैदल ही बाढ़ स्टेशन की ओर चल दिए।
बाढ़ के हासनचक निवासी एक युवक ने कहा कि वह मुंबई से बाढ़ आ रहा था। ट्रेन के तीसरे डब्बे के पहिए के पास से अचानक धुआं निकलने लगा। जिससे आग लगने का संदेह हुआ और सभी लोग ट्रेन रुकते ही नीचे उतर गए। लोकल यात्री पैदल ही स्टेशन की ओर चले गए। वहीं एक और यात्री ने कहा कि ट्रेन में आगजनी नहीं हुई, ब्रेक बांइडिंग होने के कारण धुआं निकलने लगा था।
बाढ़ स्टेशन प्रबंधक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि ब्रेक बांइडिंग होने के कारण धुआं निकलने लगा था। जिसे गार्ड और रेल कर्मी ने मिलकर ठीक कर लिया, जिसके बाद ट्रेन रवाना हो गई। जिस कारण लगभग 25 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही।
Byte :- ट्रेन यात्री