:- रवि शंकर अमित!
किसान की सड़क हादसे में मौत
बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है।इसी कड़ी मे एक बार फिर तेज रफ्तार पिकअप वाहन गाड़ी ने एक किसान को कुचल दिया। जिससे किसान की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के पानापुर गांव के समीप की है। मृतक किसान की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के पानापुर के रहने वाले रामजी तांती का पुत्र राम सोगारथ तांती के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि रामसोगरात साथी अपने घर से पैदल ही खेत गेहूं देखने के लिए जा रहा था। तभी तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने रास्ते में ही कुचल दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मटिहानी थाना पुलिस को दी। मौके पर मटिहानी थाने पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बाइट _राकेश कुमार, पुत्र