रिपोर्ट- रुपेश कुमार!
औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र एरका गांव में बदमाशों ने एक किशोर का गला रेत कर हत्या कर दिया। मृतक पिछले चार दिनों से गायब था। उसका शव गांव के समीप बधार से बरामद किया गया है। मृतक अंकित कुमार उक्त गांव निवासी जिम्मदार पासवान का पुत्र था। वह गांव के ही सरकारी विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ाई करता था। परिजनों ने बताया कि वह शाम को घर से गांव से कुछ दुरी पर स्थित एरका कॉलोनी के पास लगने वाले ठेले पर समोसा खाने के लिए निकला था। रात्रि तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। परिजन उसे ढूंढते हुए वहां पहुंचे तो वह नहीं मिला। इसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ आता पता नहीं चला।
लेकिन सुबह गांव के ही अभय कुमार शौच करने बधार की ओर गए तो उन्हें किशोर का शव दिखा। तत्काल उन्होंने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया। सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे कार्रवाई में जुड़ी हुई है ……………………………………..
बाईट मृतक किशोर के परिजन




