रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार
-जमुई आमीन गांव में दबंग पड़ोसियों ने तलवार से हमला कर पिता और दो पुत्र को किया घायल, 112 की पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
–जमुई टाउन थाना क्षेत्र के अमीन गांव में गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब 12:30 बजे निजी पोखर का पानी लेने से मना करने पर दबंग पड़ोसियों ने मो. जैनुल और उनके पुत्र मो. शहजाद व मो. सलमान को तलवार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस टीम को दी गई।।।। उसके बाद मौके पर पहुंची 112 की पुलिस टीम द्वारा तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पिता और एक पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल मो. सलमान ने बताया कि उनका अपना निजी पोखर है। जिसमें वह पानी जमा कर रखते हैं और खेत पटवन करते हैं। लेकिन उनके पड़ोसी मो. नौशाद, मो. जियाउद्दीन के द्वारा बिना पूछे उनके निजी पोखर को काटकर अपना खेत पटवन करने लगे। जब पोखर से पानी लेने का विरोध किया गया तो मो. नौशाद, मो. जियाउद्दीन मो. सहाब, मो. समीर सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा तलवार से हमला कर दिया गया। जिससे तीन लोग लहूलुहान हो गए ।।.।उन्होंने बताया कि रात ज्यादा होने की वजह से शुक्रवार की सुबह टाउन थाना में आवेदन देकर उक्त सभी आरोपितों पर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा ।वही पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
वाइट -घायल परिजन