रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार
जमुई खैरा अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी को निगरानी विभाग ने घुस में 60000 लेते किया गिरफ्तार सर्किट हाउस में दी जानकारी
जमुई खैर अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार को गुरुवार की दोपहर जमीन परिमार्जन करने के एवज में निगरानी विभाग की टीम ने घुस में 60000 लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी निगरानी विभाग के पदाधिकारी ने सर्किट हाउस में देते हुए निगरानी विभाग के डीएसपी राजन कुमार सिंह ने बताया कि खैरा प्रखंड के सिंगारपुर निवासी सुरेन्द्र सिंह से जमीन परिमार्जन के नाम पर राजस्व कर्मचारी आशीष कुमार से 60000 घूस लिया गया था। जिसे रुपए लेते रंगे हाथ कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे पटना ले जाया जा रहा है।
बाइट 01राजन कुमार सिंह निगरानी डीएसपी पटना




