पुलिस के सामने हिंदू स्वाभिमान संगठन के सदस्यों पर हमला, एक दर्जन घायल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार

जमुई पुलिस के सामने असामाजिक तत्वों ने हिंदू स्वाभिमान संगठन के सदस्यों पर किया हमला, नप मुख्य पार्षद सहित एक दर्जन घायल

जमुई झाझा थाना क्षेत्र के बालियाडीह गांव में रविवार को हिंदू स्वाभिमान संगठन की ओर से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया था। उसी कार्यक्रम में जमुई के उपमुख पार्षद नीतीश कुमार एवं अपने अन्य साथियों के साथ इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे तभी उस समय सैकड़ो की संख्या में असामाजिक तत्वों ने ईट पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद नीतीश कुमार व हिंदू स्वाभिमान संगठन की महिला संयोजिका खुशबू पांडेय सहित दर्जन लोग घायल हो गए। लेकिन इस हमले में नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद झाझा थाने की पुलिस अपनी जान बचाकर भागती नजर आई और घायल अवस्था में उप मुख्य पार्षद को छोड़ दिया।

वाइट -1- राजेश कुमार एसडीपीओ झाझा

वाइट -02- अभय तिवारी एसडीओ जमुई

बाइक 3- नीतीश कुमार नप.मुख्य पार्षद

Leave a Comment

और पढ़ें