:- रवि शंकर अमित!
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर मची भगदड़ में बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड के फतेहपुर गांव निवासी ललिता देवी उम्र करीब 35 वर्ष पति संतोष रावत की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई मृतक के दो पुत्र एवं एक पुत्री है, परिजनों के अनुसार मृतका दो तीन दिन पहले ही बाढ़ के बेलछी स्थित फतेहपुर गाँव से दिल्ली होते हुये पानीपत के लिये रवाना हुई थी, ललिता देवी की मौत की सूचना मिलते ही फतेहपुर गाँव में मातम पसर गया है,चूँकि उनके कई परिजन और ग्रामीण पानीपत में ही रहते हैँ लिहाजा परिजनों ने उनका पार्थिव शारीर पुलिस से प्राप्त कर गाँव लाने के बजाय पानीपत ले जाकर दाह संस्कार कर दिया!
बाइट- मृतका की पड़ोसी धानो देवी, महिला ब्लू साड़ी में!
भोला रावत पड़ोसी टीशर्ट में!
बाइट – बुजुर्ग परिजन