:- रवि शंकर अमित!
बाढ़ -3 फरवरी को मोकामा के बाटा में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड (प्रेम पासवान 60 बर्ष) की गला दबाकर हत्या मामले का पुलिस ने उद्वेदन किया है, मामले में दो ब्यक्ति ( मो॰ कल्लू 40 बर्ष और निशांत राज उर्फ कारू 25 बर्ष ) को गिरफ्तार किया गया है। वही मामले में संलिप् दो अन्य फरार है जिसकी गिरफ्तारी हतू छापेमारी की जा रही है
एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि 3 फरवरी को हाथीदह थाना को सूचना मिली कि दरियापुर गांव के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई और मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया। वहीं घटनास्थल के निरीक्षण के क्रम में एक घर के पास से एक लोडेड पिस्टल बड़ामद किया गया था और आसपास के घर के निरीक्षण के दौरान एक घर से खून के कुछ सैंपल मिले। जिसके बाद मो॰ कल्लू को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ की गई। कल्लू ने बताया कि दिन में मृतक के साथ इनलोगों का मामूली विवाद हुआ था। जिसके बाद संध्या में तीन व्यक्ति ( मो॰ कल्लू, मोन्टी और जेस्सी ) मिलकर एक घर में ताड़ी पी रहे थे। जैसे ही मृतक प्रेम पासवान घर के अंदर प्रवेश हुआ तो इन सभी के बीच फिर से विवाद हो गई और इसी क्रम में मो॰ कल्लू के द्वारा मृतक के ऊपर एक राउंड फायरिंग कर दी गई। जिससे वह बेसुध होकर गिर गया। मृतक को गोली लगी है या नहीं वे लोग नहीं जानते थे। जिसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर देते हैं और जिस घर में यह लोग ताड़ी पी रहे थे उसके मालिक कारू के साथ मिलकर शव को कुछ दूर ले जाकर फेंक दिया। शव फेंकने के लिए जाने के दौरान मो॰ कल्लू के पास का पिस्तौल रास्ते में ही गिर गया था, जो पुलिस को जांच के दौरान एक घर के पास मिला था। यह लोग घटना को छुपाने के लिए मृतक का मोटरसाइकिल भी वहां से हटा देते हैं। अन्य दो की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
बाइट – राकेश कुमार ASP बाढ़