रिपोर्ट- निभाष मोदी!
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान बड़ा हादसा होने के बाद भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस को किया गया रद्द, यात्री हुए परेशान
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार 15 फरवरी को बड़ा हादसा हो गया…प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर मची भगदड़ में तीन बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई….इनमें से 15 लोगों की मौत की पुष्टि एलएनजेपी अस्पताल ने की है वही तीन लोगों की मौत की पुष्टि लेडी हार्डिंग अस्पताल ने की है ….भगदड़ के बाद इन्हीं दो अस्पतालों में घायलों को ले जाया गया था….रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भगदड़ के बाद उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं….भगदड़ की यह घटना रात करीब 9:55 बजे हुई जब प्रयागराज जाने के लिए हजारों की भीड़ स्टेशन पर मौजूद थी, जिसको लेकर भागलपुर स्टेशन से विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है….. यात्री काफी आक्रोशित है कुछ यात्रियों का यह कहना है कि बिहार के 9 लोगों की मौत हुई है…जब ट्रेन ही नहीं चलेगी तो वहां से शव कैसे बरामद करेंगे…..