बेगूसराय- बैंक के कलेक्शन एजेंट के साथ लूटपाट के दौरान मारी गोली!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!


बेगूसराय – बदमाशों ने निजी बैंक के कलेक्शन एजेंट से छिनतई व लूटपाट के दौरान गोली मार दी,मामला बखरी थाना क्षेत्र के रामोली के समीप की है। पीड़ित की पहचान विष्णु कुमार के रूप में की गई है । पीड़ित विष्णु कुमार ने बताया कि बीते शाम वह बखरी से वसूली करके वापस बेगूसराय लौट रहा था इसी क्रम में रमोली के समीप चार हथियारबंद अपराधियों ने उसे रोक लिया तथा उसके पास से एक लाख नगद व बाइक छीन ली, विरोध करने पर बदमाशों ने विष्णु कुमार को गोली मार दिया और मौके से फरार हो गए। बाद में विष्णु कुमार के चिल्लाने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे निजी बाहन से बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा है जहां गंभीर हालत में विष्णु कुमार का इलाज चल रहा है।
बाइट – विष्णु कुमार पीड़ित

Leave a Comment

और पढ़ें